BJP MP not a tribal Madhya Pradesh govt scraps her ST certificate-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:06 am
Location
Advertisement

BJP सांसद ज्योति धुर्वे का जाति प्रमाणपत्र फर्जी, खत्म होगी सदस्यता!

khaskhabar.com : गुरुवार, 04 मई 2017 4:48 PM (IST)
BJP सांसद ज्योति धुर्वे का जाति प्रमाणपत्र फर्जी, खत्म होगी सदस्यता!
भोपाल। जाति प्रमाणपत्र की जांच के लिए गठित राज्य स्तरीय छानबीन समिति ने मध्य प्रदेश के बैतूल से भाजपा सांसद ज्योति धुर्वे के जाति प्रमाणपत्र को फर्जी करार दिया है। समिति ने बैतूल कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि सांसद का प्रमाणपत्र निरस्त कर कानूनी कार्रवाई की जाए। अंतिम नोटिस पर एक अप्रैल 2017 को समिति के समक्ष सुनवाई के लिए पहुंचीं सांसद आदिवासी होने का प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं कर पाई थी।
अपनी सांसदी बचाने के लिए धुर्वे के पास अब समिति के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में जाने का ही विकल्प बचा है। समिति की सचिव दीपाली रस्तोगी ने निर्देशों में लिखा है कि सांसद धुर्वे खुद और अपने पिता के गोंड जाति से होने के प्रमाण नहीं दे सकीं। उनके सभी दस्तावेजों में पिता की जगह पति प्रेम सिंह धुर्वे का नाम लिखा है। धुर्वे के खिलाफ बैतूल सीट से चुनाव मैदान में उतरे निर्दलीय प्रत्याशी शंकर पेंदाम ने फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में शिकायत की थी।
खत्म हो सकती है सदस्यता

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement