BJP also worries, where the farmers will come from debt waive-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:47 am
Location
Advertisement

भाजपा को भी चिंता, किसान कर्जमाफी को लेकर कहां से आयेगा पैसा !

khaskhabar.com : सोमवार, 21 जनवरी 2019 6:11 PM (IST)
भाजपा को भी चिंता, किसान कर्जमाफी को लेकर कहां से आयेगा पैसा !
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में सोमवार को लोकसभा चुनावों की तैयारियों के लिए लोकसभा संचालन समिति कार्यशाला का आयोजन किया गया।

तीन सत्रों में सम्पन्न हुई कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एवं लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ने सरकार में आने के बाद अभी तक कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किया है। किसानों की कर्जमाफी को कांग्रेस ने फुटबाॅल बना दिया है। अभी तक सरकार को यह भी पता नहीं कि किसान कर्जमाफी के लिए पैसा कहां से आयेगा।
जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के बाद इसी उधेडबुन में है कि महाराणा प्रताप महान थे या अकबर। उन्होंने कहा कि भाजपा सदन में और सदन के बाहर जनता के मुद्दों को लेकर जनता के आक्रोश का नेतृत्व करेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा आर्थिक पिछड़ा वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का फैसला ऐतिहासिक फैसला है। केन्द्रीय शिक्षण संस्थानों में यह फैसला जून, 2019 से लागू हो जायेगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement