Birth Anniversary Of Iron Lady Indira Gandhi Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:02 am
Location
Advertisement

इंदिरा गांधी जयंती स्पेशल : बिना परवाह किए बगैर ऐसे फैसले करती थी ‘आयरन लेडी’

khaskhabar.com : बुधवार, 14 नवम्बर 2018 4:06 PM (IST)
इंदिरा गांधी जयंती स्पेशल : बिना परवाह किए बगैर ऐसे फैसले करती थी ‘आयरन लेडी’
साहसी फैसले लिए, जिनका पूरे देश को मिला लाभ...
इंदिरा गांधी एक निडर नेता थीं जिन्होंने परिणामों की परवाह किए बिना कई बार ऐसे साहसी फैसले लिए, जिनका पूरे देश को लाभ मिला और उनके कुछ ऐसे भी निर्णय रहे जिनका उन्हें राजनीतिक खामियाजा भुगतना पड़ा लेकिन उनके प्रशंसक और विरोधी, सभी यह मानते हैं कि वह कभी फैसले लेने में पीछे नहीं रहती थीं।

जनता की नब्ज समझने की उनमें विलक्षण क्षमता थी। उनके समकालीन नेताओं के अनुसार बैंकों का राष्ट्रीयकरण, पूर्व रजवाड़ों के प्रिवीपर्स समाप्त करना, कांग्रेस सिंडिकेट से विरोध मोल लेना, बांग्लादेश के गठन में मदद देना और अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को राजनयिक दांवपेंच में मात देने जैसे तमाम कदम इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व में मौजूद निडरता के परिचायक थे। साथ ही आपातकाल की घोषणा, लोकनायक जयप्रकाश नारायण तथा प्रमुख विपक्षी नेताओं को जेल में डालना, ऑपरेशन ब्लू स्टार जैसे कुछ निर्णयों के कारण उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

इंदिरा गांधी को दी ‘गूंगी गुडिय़ा’ की उपाधि...

ये भी पढ़ें - यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’

2/11
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement