Bird Festival in Udaipur: Forest minister delayed, children chilling in winter-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:32 am
Location
Advertisement

उदयपुर बर्ड फेस्टिवल : देरी से आए वनमंत्री, सर्दी में ठिठुरते रहे बच्चे

khaskhabar.com : शुक्रवार, 10 जनवरी 2020 4:09 PM (IST)
उदयपुर बर्ड फेस्टिवल : देरी से आए वनमंत्री, सर्दी में ठिठुरते रहे बच्चे
सैयद हबीब
उदयपुर।
बर्ड फेस्टिवल का शुक्रवार को वनमंत्री सुखराम विश्नोई ने शुभारंभ किया। बच्चों को सुबह 9 बजे ही ओटीसी कैंपस में बुलाया लिया गया, उधर सर्दी होने के कारण बच्चे सुबह से ही ठिठुरते रहे। आयोजकों ने कुछ देर बच्चों को पक्षियों से रूबरू करवाया। सुबह 11:30 बजे वनमंत्री विश्नोई समारोह में पहुंचे, तब तक परिंदे उड़ चुके थे।

बच्चे सर्दी में बैठे-बैठे बोरियत महसूस करने लगे। समारोह शुरू हुआ तो बच्चे आपस में बातचीत कर रहे थे और वनमंत्री भाषण दे रहे थे। तभी उन्होंने अपने भाषण में शिक्षकों से कहा कि जो भी गुरुजी बच्चों के साथ आए हैं, वे उन्हें चुप कराएं और बताएं कि जैसे कक्षा में ध्यान से पढ़ाई करते हैं वैसे ही यहां भी जो बात कहीं जा रही है, बच्चे उसे ध्यान से सुनें। मंत्रीजी से जब देरी से आने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें 11 बजे का समय दिया गया था और मैं सवा ग्याहर बजे आ गया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement