Bihar: Rahul Gandhi appear today in a patana Court -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:00 am
Location
Advertisement

'सभी मोदी चोर हैं' कहने पर फंसे थे राहुल गांधी, मानहानि केस में मिली जमानत

khaskhabar.com : शनिवार, 06 जुलाई 2019 4:07 PM (IST)
'सभी मोदी चोर हैं' कहने पर फंसे थे राहुल गांधी, मानहानि केस में मिली जमानत
पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा दायर मानहानि के मामले की सुनवाई में शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी पटना की अदालत में पेश होने के लिए पहुंचे। वहां कोर्ट ने इस मामले में उन्हें जमानत दे दी। मामले की सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश कुमार गुंजन ने राहुल गांधी को 10-10 हजार रुपए के दो मुचलके पर जमानत दे दी। अदालत ने लगाए गए आरोपों को पढ़कर उन्हें सुनाया, जिस पर आरोपी ने सभी आरोपों को गलत बताया।

जमानत मिलने के बाद अदालत से बाहर निकले राहुल गांधी ने कहा कि यह मेरी लड़ाई भारत के संविधान को बचाने की है। हमारी लड़ाई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएएस) और नरेंद्र मोदी की विचारधारा से है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की आवाज को दबाया, कुचला जा रहा है। मैं पटना अदालत में पेशी के लिए आया था। मेरी लड़ाई जारी रहेगी। मुझे जहां-जहां जाने की जरूरत होगी, जाऊंगा। आपको बताते जाए कि उप मुख्यमंत्री मोदी ने राहुल गांधी द्वारा 'सभी मोदी चोर हैं' कहने पर कांगेस नेता के खिलाफ पटना की एक अदालत में मामला दर्ज करवाया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement