Bihar: MLA Anant Singh sentenced to 10 years in AK 47 case-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:12 pm
Location
Advertisement

बिहार : विधायक अनंत सिंह को ए के 47 मामले में 10 साल की सजा

khaskhabar.com : मंगलवार, 21 जून 2022 5:23 PM (IST)
बिहार : विधायक अनंत सिंह को ए के 47 मामले में 10 साल की सजा
पटना । बिहार के मोकामा क्षेत्र के विधायक अनंत सिंह को मंगलवार को पटना की एक अदालत ने एके 47 रखने के मामले में 10 वर्ष कैद की सजा सुनाई है।

पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 14 जून को इस मामले में विधायक को दोषी करार दिया था। इस सजा के बाद अब अनंत सिंह के विधानसभा की सदस्यता जाने का भी खतरा है।

अनंत सिंह के वकील ने हालांकि कहा कि वे इस सजा के खिलाफ उच्च अदालत में अपील दायर करेंगे। अदालत ने अनंत सिंह के पैतृक आवास के केयरटेकर को भी 10 साल की सजा सुनाई है।

उल्लेखनीय है कि पटना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार विधायक अनंत सिंह के पैतृक आवास बाढ़ थाना के लदवां गांव में 16 अगस्त 2019 को छापामारी की थी। छापामारी में विधायक के पुश्तौनी घर से प्रतिबंधित हथियार एके-47, 33 जिंदा कारतूस और दो ग्रेनेड बरामद हुए थे। इस मामले में बाढ़ थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

विधायक व केयर टेकर के खिलाफ अदालत में 5 नवंबर 2019 को चार्जशीट दायर की थी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement