Bihar gears up to face drought challenge, water resources to be renovated Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:28 am
Location
Advertisement

बिहार में सूखे की आशंका, जलस्रोतों का होगा जीर्णोद्धार, चापाकलों की मरम्मत शुरू

khaskhabar.com : गुरुवार, 06 जून 2019 11:50 AM (IST)
बिहार में सूखे की आशंका, जलस्रोतों का होगा जीर्णोद्धार, चापाकलों की मरम्मत शुरू
उन्होंने कहा कि राज्य में पेयजल समस्या से प्रभावित इलाकों में टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है। सूखे की आशंका को देखते हुए विभाग कई योजनाओं पर कार्य कर रही है। सूखे की स्थिति को देखते हुए पशु संसाधन विभाग और कृषि विभाग ने भी तैयारी प्रारंभ कर दी है। सूखे के दौरान पशुओं को पानी की किल्लत नहीं हो इसके लिए अभी 149 कैटल ट्रफ बनाया गया है।

कृषि विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 25 सूखाग्रस्त जिलों में अब तक 14,31 लाख से ज्यादा किसानों को किसान बिहार फसल सहायता योजना और कृषि इनपुट सब्सिडी से लाभ दिया गया है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, ऊर्जा विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से संभावित सूखे की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की थी।

2/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement