Bihar assembly winter session begins with opposition uproar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:43 am
Location
Advertisement

बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र विपक्ष के हंगामे के साथ शुरू

khaskhabar.com : शुक्रवार, 22 नवम्बर 2019 2:14 PM (IST)
बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र विपक्ष के हंगामे के साथ शुरू
पटना। बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को प्रारंभ हो गया। शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने अपने तेवर दिखाते हुए विभिन्न मुद्दों को लेकर सदन के बाहर हंगामा किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने सदन पहुंचे। सत्र के पहले ही दिन विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन के बाहर और अंदर केंद्र और राज्य सरकार पर जेएनयू मामले को लेकर हंगामा किया।

राजद नेता ललित यादव ने पत्रकारों से कहा कि बिहार में शिक्षा की बदतर हालत हो गई है। देशभर में जेएनयू जैसे कुछ नामी शिक्षण संस्थान बचे हैं, उन्हें भी सरकार समाप्त करने पर तुली है। विधानसभा कार्यवाही शुरू होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने शोक प्रस्ताव पढ़ा और सदन ने दिवंगत नेताओं को श्रद्घांजलि दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement