Bihar : FIR against 39 villagers for protesting lack of facilities and AES deaths-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:36 pm
Location
Advertisement

बिहार : बच्चों की मौत का विरोध करने पर मिली ‘सजा’, 39 पर FIR दर्ज

khaskhabar.com : मंगलवार, 25 जून 2019 8:25 PM (IST)
बिहार : बच्चों की मौत का विरोध करने पर मिली ‘सजा’, 39 पर FIR दर्ज
पटना। बिहार में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के कारण बच्चों की मौत का सिलसिला अभी तक थमा नहीं है। अब तक 152 बच्चे काल के गाल में समा चुके हैं। मुजफ्फरपुर में ही 131 बच्चों ने दम तोड़ दिया। इस चमकी बुखार पर नियंत्रण को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की नाकामी खुलकर सामने आई है। अस्पतालों में सुविधाओं की कमी साफ नजर आ रही है। इस बीच वैशाली जिला प्रशासन ने एक ऐसा कदम उठाया है, जो कोढ़ में खाज का काम कर रहा है।

बच्चों की मौत और जल आपूर्ति को लेकर प्रदर्शन कर रहे 39 लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन ने एफआईआर दर्ज की है। वैशाली जिले के हरिवंशपुर में लोग सडक़ पर उतर आए थे। वे जल आपूर्ति बेहतर करने और बीमारी के खिलाफ जल्द ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे थे। उन्हें अव्यवस्थाओं को लेकर अपना गुस्सा दिखाने की कीमत चुकानी पड़ गई और जिला प्रशासन ने 39 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement