Bihar: 4 coronavirus positives in contact with young man from Munger-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 8:01 pm
Location
Advertisement

बिहार : मुंगेर के युवक के संपर्क में आना पडा भारी, 4 लोगों को हुआ कोरोना पॉजिटिव

khaskhabar.com : शनिवार, 28 मार्च 2020 2:53 PM (IST)
बिहार : मुंगेर के युवक के संपर्क में आना पडा भारी, 4 लोगों को हुआ कोरोना पॉजिटिव
पटना। बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों में लगातार वृद्घि हो रही है। इस बीच, बिहार के मुंगेर के रहने वाले एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि इसी मरीज के संपर्क में आने से बिहार में मरीजों की संख्या में वृद्घि हुई है।
राज्य में अभी तक कोरोना के 9 मामले मिले हैं, जिसमें 6 मरीज ऐसे हैं जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। ऐसे में अब राज्य सरकार के सामने बड़ी चिंता खड़ी हो गई है।
मुंगेर के रहने वाला कोरोना से संक्रमित मरीज की मौत रविवार को पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हुई थी। इससे पहले वह पटना के न्यू बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती था। सूत्रों का कहना है कि इस अस्पताल के वार्ड बॉय और एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मृतक के रिश्तेदारों में एक महिला सहित दो लोगों में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
मुंगेर का रहने वाला यह मरीज बिहार में कोरोना का सबसे बड़ा कैरियर (वाहक) बना। वह कतर से आने के बाद जिसके भी संपर्क में आया, संक्रमण फैल गया। अब तक उसके संपर्क में आए चार लोगों में यह संक्रमण फैलने की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement