BHU panel will implement startup policy-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:08 am
Location
Advertisement

बीएचयू पैनल स्टार्टअप नीति लागू करेगा

khaskhabar.com : सोमवार, 31 अगस्त 2020 1:17 PM (IST)
बीएचयू पैनल स्टार्टअप नीति लागू करेगा
वाराणसी । बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा पेश राष्ट्रीय नवाचार एवं स्टार्टअप नीति -2019 को विश्वविद्यालय स्तर पर लागू करने के लिए 21 सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति की अगुवाई वाइस-चांसलर प्रोफेसर राकेश भटनागर करेंगे।

अनुप्रयुक्त कला विभाग के व समिति के संयोजक डॉ. मनीष अरोड़ा ने कहा कि समिति में शिक्षाविदों के साथ-साथ छात्र और पूर्व छात्र, उद्यमियों और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल हैं।

समिति के उपाध्यक्ष प्रोफेसर एस. श्रीकृष्ण ने बताया कि मंत्रालय वैश्विक नवाचार सूचकांक में बेहतर रैंकिंग के लिए देश भर में इस स्तर पर उद्यमशीलता के दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों में राष्ट्रीय नवाचार और स्टार्टअप नीति के साथ आया है।

अरोड़ा ने बताया कि विश्वविद्यालय में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए 2015 और 2018 में क्रमश: डिजाइन इनोवेशन सेंटर और अटल इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना की गई थी।

सरकार इससे पहले 2016 में नवाचार और स्टार्टअप से संबंधित नीति लेकर आई थी जबकि नई नीति उसी का उन्नत रूप है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement