Bhiwani: ruckus of drivers Due to adulteration in diesel -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:30 am
Location
Advertisement

भिवानी: डीजल में मिलावट का आरोप, वाहन चालकों का हंगामा

khaskhabar.com : शनिवार, 19 मई 2018 4:26 PM (IST)
भिवानी: डीजल में मिलावट का आरोप, वाहन चालकों का हंगामा
भिवानी। भले ही तेल में मिलावटखोरी रोकने के सरकार या तेल कंपनियों द्वारा लाख दावे किए जाएं, लेकिन ये गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला भिवानी के धनाना गांव के पास पेट्रोल पंप का है, जहां वाहन चालकों ने मिलावटखोरी के विरोध में जमकर हंगामा किया। हैरानी की बात ये है कि यहां ना तो पंप का नाम, ना मालिक का नाम और ना ही शिकायत संबंधित अधिकारी का नाम या नंबर लिखा गया है। हंगाम के एक घंटे बाद जांच टीम पहुंची और सैंपल लेकर जांच आने पर कार्यवाई का भरोसा दिलाया।

वाहन चालकों का ये हंगामा व परेशानी भिवानी-जीन्द रोङ स्थित धनाना गांव के पास इंडिय ऑॅयल के पेट्रोल पंप पर हो रही है। पंप पर खङे इन वाहन चालकों का आरोप है कि इस पेट्रोल पंप पर डीजल में आधे से ज्यादा पानी मिला कर लूट की जा रही है। डीजल में आधे से ज्यादा पानी होने का वाहन चालकों को तब पता चला जब उनके वाहन चलते चलते रूक गए। इसके बाद ट्रेक्टर चालक, जेसीबी चालक यहां पहुंचे और हंगामा शुरु किया। वाहन चालकों ने बताया कि यहां पर मिलावटखोरी का गोरखधंधा किया जा रहा है जिससे उनके वाहन खराब हो चुके हैं। उन्होने प्रशासन व इंडियन ऑॅयल कंपनी से कार्यवाई की मांग की है। उन्होने बताया कि वाहनों को ठिक करवाने के लिए दूसरे वाहनों से जोङ कर यहां से ले जाया जा रहा है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement