bharatpur news : Law system to be strengthened in Karauli, Sawai Madhopur and Dhaulpur districts of bharatpur range : Agarwal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 2:12 am
Location
Advertisement

करौली, सवाई माधोपुर व धौलपुर जिलों में मजबूत होगी कानून व्यवस्था : अग्रवाल

khaskhabar.com : सोमवार, 30 जुलाई 2018 9:08 PM (IST)
करौली, सवाई माधोपुर व धौलपुर जिलों में मजबूत होगी कानून व्यवस्था : अग्रवाल
भरतपुर। रेंज में लगाई गई नई पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल ने सोमवार शाम पदभार संभाला। आईजी आलोक वशिष्ठ ने उन्हें चार्ज देकर पदभार ग्रहण कराया। भरतपुर रेंज में अब तक के इतिहास में पहली बार कोई महिला आईजी बनी हैं। आईजी आलोक वशिष्ठ का भी पूर्व में यहां तैनात रहे आईजी अधिकारियों में सर्वाधिक समय का कार्यकाल रहा है। आलोक वशिष्ठ को जोधपुर आयुक्तालय में आयुक्त पद पर लगाया गया है। वे मंगलवार को जोधपुर रवाना होंगे।


इस दौरान आईजी मालिनी अग्रवाल को रेंज कार्यालय परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एसपी केसरसिंह, एएसपी सुरेश कुमार खींची, प्रकाश शर्मा, सीओ सिटी आबड़दान रत्नू सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त सुबीर कुमार ने भी आईजी मालिनी अग्रवाल एवं आलोक वशिष्ठ से मुलाकात की। आईजी मालिनी अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि वे पहली बार भरतपुर में तैनात हुई हैं, लेकिन भरतपुर सहित रेंज के करौली, सवाई माधोपुर व धौलपुर जिलों में अपराध की रोकथाम व कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पूरे प्रयास करेंगी। साथ ही क्रॉस बॉर्डर अपराध को रोकने के लिए पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों से संपर्क रखा जाएगा। पुलिस में काम करने वाले थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को अपराध रोकने के लिए लगातार निर्देशित किया जाएगा, जिससे अपराध पर काबू पाया जा सके और आमजन को राहत मिल सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement