Bharatpur: Four innocent children were rescued-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:24 pm
Location
Advertisement

भरतपुर: भीख मागंते हुए चार मासूम बच्चों को छुड़ाया

khaskhabar.com : बुधवार, 20 फ़रवरी 2019 10:38 PM (IST)
भरतपुर: भीख मागंते हुए चार मासूम बच्चों को छुड़ाया
भरतपुर। बाल कल्याण समिति एवं मानव विरोधी तस्करी यूनिट द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन खुशी प्रथम अभियान के तहत बुधवार को मानव तस्करी यूनिट की टीम ने शहर भर में छापामार कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से भिक्षावृति करते चार मासूम बच्चों को छुड़ाया किया है।

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सरोज लोहिया ने बताया कि ऑपरेशन खुशी प्रथम के तहत दो बालिकाएं जिनकी उम्र 7 से 8 वर्ष है को रुदावल वाले हनुमान मंदिर से दसत्याब कर राजकीय बालिका गृह भरतपुर में आवासरत करवा दिया गया एवं दो बालकों को रेलवे स्टेशन भरतपुर से भीख मांगते हुए बालकों को जीवन ज्योति बाल गृह में आवासरत करा दिया गया है। बालकों के सर्वोत्तम हित को देखते हुए उनके माता-पिता को सूचित कर दिया गया है।

दोनों बालिकाओं की तरफ से सुपुर्दगी के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया गया उस पर विचार कर उचित दस्तावेज तथा दोबारा भिक्षावृत्ति ना कराने एवं बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने का शपथ पत्र लेकर बालिकाओं की सुपुर्दगी उनके माता-पिता को कर दी गई। कार्यवाही के दौरान समिति सदस्य सुंदर सिंह एवं नरेश चंद सिंघल मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement