Bharatpur: appeal from vehicle thieves in Bharatpur, Do not steal my bike-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:11 am
Location
Advertisement

बाइक को चोरों से बचाने के लिए अपनाया यह अनोखा तरीका

khaskhabar.com : गुरुवार, 19 अप्रैल 2018 3:40 PM (IST)
बाइक को चोरों से बचाने के लिए अपनाया यह अनोखा तरीका
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं से नाराज होकर स्थानीय लोगों ने एक नई पहल शुरू की है, जिसमें लोग पुलिस पर विश्वास न करके वाहन चोरों से ही अपील कर रहे हैं कि मेरी बाइक मत चुराओ, मैं गरीब हूं और दोबारा बाइक लेने के लायक नहीं हूं। चोरों से की जा रही इस अपील को लोगों ने अपनी बाइक पर प्रिंट करा रखा है।

ज्ञात हो कि शहर में लगभग रोजाना बाइक चोरी ही वारदातें हो रही हैं। लोगों का मानना है कि वाहन चोरों को पकड़ने में पुलिस असफल साबित हो रही है। इसलिए अब आम आदमी ही चोरों से अपील कर रहा है कि उनकी मोटरसाइकिल मत चुराओ, वह गरीब है, दोबारा नहीं ले पाएंगे।

चोरों से अपील करते हुए का स्लोगन अपनी बाइक पर लगाते हुए 2 लोग शहर में देखे गए जिनसे पूछा तो गुरू दयाल सिंह ने बताया की शहर में रोजाना मोटरसाइकिल की चोरी हो रही है लेकिन पुलिस उन पर कारवाई करने में असफल हो रही है जिसके चलते आम आदमी अपने वाहनों की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त नहीं है इसलिए अब उनकी बाइक चोरी ना हो इसलिए यह स्लोगन चिपकाकर चोरों से ही अपील करने का प्रयास कर रहे हैं कि वह गरीब है और उनकी मोटरसाइकिल मत चुराओ।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement