Bhaleth schools annual ceremony held -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 2:31 am
Location
Advertisement

भलेठ स्कूल का वार्षिक समारोह आयोजित

khaskhabar.com : सोमवार, 12 दिसम्बर 2016 3:48 PM (IST)
भलेठ स्कूल का वार्षिक समारोह आयोजित
हमीरपुर। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा है कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को उनके घर-द्वार पर बेहतर गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवा रही है। इसी लिए सरकार नए शिक्षण संस्थान खोलने और स्कूलों का दर्जा बढ़ाने का कार्य तीव्रता से कर रही है। राजेंद्र राणा सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, भलेठ के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विद्यार्थियों को आईटी का ज्ञान होना अति आवश्यक है। प्रतिस्पर्धा के युग में आधुनिक तकनीक से लैस होना आवश्यक है, क्योंकि भविष्य में उन्हें हर परीक्षा ऑन लाईन ही हल करनी होगी। इस अवसर पर बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उपाध्यक्ष ने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये अपनी ओर से 3000 रूपये दिए। स्कूल प्रधानाचार्य नीलम शर्मा ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर बीडीसी सदस्य वेद प्रकाश, प्रधान स्थानीय पंचायत जगन कटोच, स्कूल प्रबन्धन समिति अध्यक्ष राज कुमार, डॉ राजेन्द्र, डॉ अशोक, कैप्टन चमेल सिंह, कुलदीप डोगरा आदि गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
खास खबर Exclusive :यूपी की सियासत में अर्श पर बेटी फर्श पर मां

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement