Bhagavat Gita is the International Symposium on the Life Management-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 3:32 pm
Location
Advertisement

भगवत गीता संपूर्ण जीवन प्रबंधन पर होगी अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी

khaskhabar.com : शुक्रवार, 02 दिसम्बर 2016 10:28 PM (IST)
भगवत गीता संपूर्ण जीवन प्रबंधन पर होगी अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से 6 से 9 दिसंबर तक चार दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। भगवद्गीता सम्पूर्ण जीवन प्रबंधन और विश्व बंधुत्व एवं पर्यटन प्रेरणा विषय पर होने वाली इस संगोष्ठी में 10 तकनीकी सत्रों में 200 से अधिक विद्वान गीता के विभिन्न आयामों पर होने वाले बौद्धिक विमर्श में हिस्सा लेंगे। संगोष्ठी निदेशक प्रो मंजूला चैधरी ने बताया कि इस संगोष्ठी में होने वाले तकनीकी सत्रों में विश्व के कई देशों के साथ देश के अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में विद्वान भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कांफ्रेंस में प्रतिदिन 3 तकनीकी सत्र होंगे। जिसमें प्रतिदिन 50 से अधिक प्रतिभागी अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि 6 दिसम्बर को संगोष्ठी के उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी, राज्यपाल प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केन्द्रीय पर्यटन मंत्री डॉ महेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे। वहीं सत्र में स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, डॉ डेविड फराले, अनवर जलाल पुरी, भाई सतपाल सिंह खालसा के विशेष व्याख्यान होंगे। 6 दिसम्बर को पहले तकनीकी सत्र में पद्मश्री रमाकांत शुक्ला, एमएस यूनिवर्सिटी वडोदरा के प्रोफेसर जयंत के भट्ट के व्याख्यान और 15 से अधिक विद्वानों के शोधपत्र प्रस्तुत होंगे। 7 दिसम्बर को अमेरिका से डॉ. स्टीफन, यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डाॅ राधेष्याम शर्मा, प्रोफेसर ज्योतिंद्रा एम दवे और प्रो राजेश्वर मिश्र भी मौजूद रहेंगे।
खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement