Barsar Assembly quarter million to roads repair approved: lakhanpal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 4:35 pm
Location
Advertisement

बड़सर विस में सड़कों की मरम्मत को सवा दो करोड़ स्वीकृत : लखनपाल

khaskhabar.com : शनिवार, 10 दिसम्बर 2016 5:38 PM (IST)
बड़सर विस में सड़कों की मरम्मत को सवा दो करोड़ स्वीकृत : लखनपाल
हमीरपुर। बड़सर विधानसभा क्षेत्र में मनरेगा के तहत सड़कों के रखरखाव तथा मरम्मत के लिए दो करोड़ 25 लाख की राशि स्वीकृत की गई है तथा 31 मार्च 2017 तक यह राशि खर्च की जाएगी ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें बेहतर हो सकें। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने देते हुए बताया कि बड़सर विधानसभा के उचित रखरखाव के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि मनरेगा के तहत सड़क की मरम्मत तथा रखरखाव के लिए आवश्यक लेबर उपलब्ध करवाएं ताकि मनरेगा कार्ड धारकों को रोजगार भी उपलब्ध हो सके। . उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में भेबड़.सहेली सड़क मार्ग दो पुलों के निर्माण तथा भेबड़.कड़साई मार्ग के निर्माण के लिये छह करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है जबकिशुक्कर खड्ड पर 3.74 करोड़ की लागत से गार्डर पुल पर व्यय किए जा रहे हैं इसी तरह से झिरालड़ी.अग्घार सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास किया गयाए इस मार्ग पर 5.46 करोड़ रूपये व्यय होंगे। उन्होंने बताया कि चकमोह.सठवीं मार्ग का शिलान्यास किया गयाए इस मार्ग पर 5.24 करोड़ रूपये की राशि व्यय होगी। चकमोह .बड़ा मार्ग का उद़्घाटन किया गया । इस मार्ग पर 1.57 करोड़ रूपये की राशि व्यय की गई है। उन्होंने बताया कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों तथा पुलों के निर्माण पर तीस करोड़ रूपये की राशि व्यय की गई। ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके।
मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल सहित ग्राम पंचायत भकरेड़ी की प्रधान शकुंतला देवी, ग्यारह ग्राम पंचायत के प्रधान किशोरी लाल , प्रधान टिप्पर केवल धीमान, प्रधान गारली बंदना कुमारी, प्रधान करेर सुदर्शन ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के रखरखाव तथा मरम्मत के लिए राशि उपलब्ध करवाने के लिए भी आभार भी व्यक्त किया गया है।
नर्सों से क्या कहती थी अम्मा!दिया ऑफर...

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement