Barmer Pandaal Collapse : Rajasthan CM Ashok Gehlot Visit the hospital-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 8:14 am
Location
Advertisement

बाड़मेर हादसा : घटनास्थल पर पहुंचे CM गहलोत, 14 लोगों की हुई थी मौत

khaskhabar.com : सोमवार, 24 जून 2019 11:22 AM (IST)
बाड़मेर हादसा : घटनास्थल पर पहुंचे CM गहलोत, 14 लोगों की हुई थी मौत
बाडमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के बालोतरा के जसोल कस्बे में उस जगह पर पहुंचे हैं, जहां पर रविवार को रामकथा के दौरान पंडाल गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई थी और 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे की जांच का आदेश दिया है और मृतकों के परिजन को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

ऐसी जानकारी मिली है कि इस आयोजन की अनुमति नहीं ली गई है। रविवार को यह यह हादसा उस समय हुआ जब बालोतरा कस्बे के पास जसोल धाम में एक स्कूल में कथा चल रही थी। तभी अंधड़ और बारिश के बीच पंडाल नीचे श्रद्धालुओं पर आ गिरा। सैंकड़ों श्रद्धालुओं को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वह नीचे दब गए।

बालोतरा सीमावर्ती बाड़मेर जिले का एक कस्बा है। बालोतरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव ने कहा, ‘14 व्यक्तियों की मौत हुई है और लगभग 24 घायल हुए हैं।’ घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement