barmer news : PM Modi was impressed from development exhibition at Pachpadra-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:49 am
Location
Advertisement

पचपदरा में लगी विकास प्रदर्शनी में प्रभावित हुए मोदी

khaskhabar.com : मंगलवार, 16 जनवरी 2018 8:20 PM (IST)
पचपदरा में लगी विकास प्रदर्शनी में प्रभावित हुए मोदी
जयपुर/बाड़मेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पचपदरा रिफाइनरी कार्य शुभारम्भ स्थल पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इससे वे बेहद प्रभावित हुए। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की प्रशंसा की तथा इससे होने वाले व्यापक प्रभावों के प्रति खुशी जताई। इस दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी उनके साथ थे।

प्रधानमंत्री ने एचपीसीएल के अधिकारियों से रिफाइनरी कार्य के दौरान पानी की उपलब्धता एवं उपयोग की जानकारी ली। उन्होंने प्रदर्शनी में रिफाइनरी के मॉडल को देखा तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा रिफाइनरी कार्य की संपूर्ण प्रक्रिया व रिफाइनरी शुभारम्भ होने के बाद इससे होने वाले दूरगामी परिणामों की जानकारी ली। उन्होंने प्रदर्शनी में बाड़मेर जिले में अभिनव योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं प्रगति की शानदार तस्वीर देखी तथा अभिभूत हुए बिना नहीं रह सके।

मोदी ने प्रदर्शनी में राज्य के सफलतम एवं अभिनव कार्यक्रम मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की झलक देखी। इसके साथ ही राजश्री योजना, आदर्श विद्यालय, ग्रामीण गौरवपथ, अनार-खजूर एवं बेर की खेती, भामाशाह योजना, अन्नपूर्णा योजना तथा साइकिल वितरण योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की भी बारीकी से जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने एचपीसीएल द्वारा लगाई गई उज्जवला योजना, एलपीजी पंचायत तथा एचपीसीएल कंपनी की कार्यप्रणाली के पैनल का भी अवलोकन किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement