barmer news : arrangement of traffic police will on the major municipalities and tehsils : Home Minister gulab chabd kataria-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:12 am
Location
Advertisement

बड़ी नगरपालिकाओं और तहसीलों पर भी होगी यातायात पुलिस की व्यवस्था : गृहमंत्री

khaskhabar.com : शुक्रवार, 09 मार्च 2018 4:35 PM (IST)
बड़ी नगरपालिकाओं और तहसीलों पर भी होगी यातायात पुलिस की व्यवस्था : गृहमंत्री
बाड़मेर। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश में बड़ी नगरपालिकाओं और तहसीलों पर यातायात पुलिस की व्यवस्था करने का प्रयास किया जाएगा।

कटारिया ने शून्यकाल में चौहटन विधानसभा क्षेत्र में यातायात पुलिस नहीं होने से ट्रैफिक व्यवस्था खराब होने के कारण आमजन को हो रही परेशानी के संबंध में उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए बताया कि वर्तमान में बाड़मेर जिले में दो स्थानों, बाड़मेर और बालोतरा मुख्यालय पर ही यातायात पुलिस तैनात हैं तथा अन्य स्थानों पर स्थानीय थाने पर तैनात पुलिस से ही व्यवस्था की जा रही है।

उन्होंने कहा कि चौहटन विधानसभा क्षेत्र में प्रस्ताव के आधार पर यातायात पुलिस उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य जिलों में भी नगरपालिका एवं तहसील केन्द्रों पर जहां यातायात पुलिस की आवश्यकता है, वहां इसकी व्यवस्था करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement