banswara krashi upaj mandi Refusal Soybean after weighing, against Nafed standards-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 2:55 pm
Location
Advertisement

तौल के बाद साेयाबीन खरीद से इनकार, बताया नेफेड के मानकों के खिलाफ

khaskhabar.com : शनिवार, 04 नवम्बर 2017 1:14 PM (IST)
तौल के बाद साेयाबीन खरीद से इनकार, बताया नेफेड के मानकों के खिलाफ
बांसवाड़ा। कृषि उपज मंडी बांसवाड़ा में 10 काश्तकारों की साेयाबीन तौलने के बाद खरीद से इनकार कर दिया गया। मंडी की ओर से सोयाबीन में ग्रीन सीड ज्यादा होना बताते हुए इसे नेफेड के मानकों पर नहीं होना बताया गया है। इसके चलते यहां अब तक रजिस्ट्रेशन करवा चुके 250 से ज्यादा किसान हताश और आक्रोशित हैं। दूसरी ओर, तौलकर वेयर हाउस भेजे जा चुके 47 किसानों की कुल 1055 क्विंटल सोयाबीन की गुणवत्ता पर सवाल से अब बांसवाड़ा क्रय-विक्रय सहकारी समिति (बीकेवीएसएस) ने आगे स्थिति स्पष्ट नहीं होने तक खरीद बंद करने का ऐलान किया है।

गौरतलब है कि काफी मिन्नतों और आक्रोश जताने पर जिले में यह एकमात्र खरीद केंद्र खोला गया, जिस पर 200 रुपए बोनस समेत 3050 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हुई थी, लेकिन राजफेड और नेफेड के समन्वय के अभाव में सोयाबीन का तोल पसर गया। किसानों ने गुरुवार को दाहोद रोड जाम करके आक्रोश भी जताया, लेकिन उसके बाद भी नेफेड के गुणवत्ता निरीक्षक देरी से आए और जनाक्रोश से हिंसा होने की आशंका जताकर केंद्र पर टिकने से बचते रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement