Banks are business people standing in lines-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:04 am
Location
Advertisement

बैंकों की लाइनों में खड़े लोग कर रहे है व्यापार

khaskhabar.com : बुधवार, 28 दिसम्बर 2016 8:12 PM (IST)
बैंकों की लाइनों में खड़े लोग कर रहे है व्यापार
रेवाड़ी। नोटबंदी के कारण जहां आम आदमी लाइनों मे खड़े होकर परेशान है, वही दूसरी तरफ सीपीएस श्याम सिंह राणा ने लाइन में खड़े लोगों पर कटाक्ष करते हुये कहा है की वो लोग लाइन में व्यापार करने के लिए खड़े है। उनकी लाइन में खड़े किसी व्यक्ति से बात हुई थी उसने बताया की दो हजार बैंक से निकलवाकर ढाई हजार में किसी को दे देते है। दोबारा बैंक की लाइन में लग जाते है।अभी हो ऐसा रहा है की लोगों ने 300-300 अपने वर्कर बैंक की लाइन में लगाए हुये है। नोट बदलवाने का लोगों ने धंधा बना लिया है। 30 दिसंबर के बाद न्याय होगा क्योंकि सभी पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर है । साथ ही उन्होने नोटबंदी पर सरकार की खिलाफत करने वाले विपक्षी नेताओं पर भी वार किया और कहा की आज शर्म की बात है की अपराधियों के साथ विपक्ष खड़ा है और ये दुर्भाग्य है की बड़े बड़े घोटाले करने वाले लोगों के साथ विपक्षी नेता खड़े है । श्याम सिंह राणा आज रेवाड़ी पहुंचे थे जहां उन्होने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर पत्रकारों से बात की ।

[@ वर्ष 2016 की वे खबरें जो बनी पूरे विश्व में चर्चा का विषय ]

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement