Banker were giving just Rs 500, upset people put the jam-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 9:43 pm
Location
Advertisement

बैंककर्मी दे रहे थे सिर्फ 500 रुपए, लोगों ने लगाया जाम

khaskhabar.com : गुरुवार, 22 दिसम्बर 2016 08:54 AM (IST)
बैंककर्मी दे रहे थे सिर्फ 500 रुपए, लोगों ने लगाया जाम
नागौर। जिले के कुचेरा थाना के पास बुटाटी धाम के राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में कई दिन से रुपए नहीं मिलने से परेशान खाताधारकों ने बैंक शाखा के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-89 पर जाम लगाकर विरोध जताया। खाताधारकों ने बताया कि एक सप्ताह से उन्हें बैंक से रुपए नहीं दिए जा रहे थे। बैंककर्मियों ने बुधवार को पांच- पांच सौ रुपए देने शुरू किए। रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार एक सप्ताह में चौबीस हजार रुपए व जनधन खातों में दस हजार रुपए निकालने का प्रावधान होने के बावजूद भी बैंक उन्हें केवल पांच सौ रुपए दे रहा था। उन्होंने बताया कि पांच सौ रुपए से सात दिन तक सब्जी भी नहीं खरीद पाते हैं, जबकि अधिक संख्या में खाताधारक पशुपालक हैं, जिन्हें पशु आहार खळ भी लानी पड़ती है। खल की एक बोरी की कीमत करीब पन्द्रह सौ रुपए है। ऐसे में पांच सौ रुपए लेकर वे क्या करते। रुपए नहीं मिलने से परेशान खाताधारकों ने राजमार्ग पर जाम लगा दिया। दो घंटे जाम रखने के बाद दो -दो हजार रुपए देने के आश्वासन के बाद ग्रामीण खाताधारकों ने जाम खोला। आम तौर पर घरों में चूल्हा चौका करने वाली महिलाओं ने रुपए नहीं मिलने से परेशान होकर बुधवार सुबह राजमार्ग जाम कर दिया। महिलाएं राष्ट्रीय राजमार्ग-89 पर बैठ गई। महिलाओं के बाद पुरुष भी सडक़ पर बैठ गए। महिलाओं ने बताया कि उन्हें अभी तक एक बार भी रुपए नहीं मिले है। हमेशा रुपए नहीं होने का कहकर बैंक वाले टरका देते हैं। राजमार्ग जाम की सूचना मिलने पर कुचेरा थानाधिकारी छितर सिंह, मेड़ता सिटी पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र प्रसाद दिवाकर, मूण्डवा थानाधिकारी सुशीला बिश्नोई, मेड़ता रोड़ थाने के एएसआई सुरेंद्र मीणा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे व समझाइश कर जाम खुलवाया।

[@ अदिति बनीं मिस कोहिनूर-ए-ताज, SEE PIC ]

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement