banda news : bhagwa fort collapsed from pair of Bua-Bhatija in UP-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 2:30 pm
Location
Advertisement

उप्र : ‘बुआ-भतीजा’ की जोड़ी से ध्वस्त हुए ‘भगवा’ किले

khaskhabar.com : गुरुवार, 15 मार्च 2018 6:11 PM (IST)
उप्र : ‘बुआ-भतीजा’ की जोड़ी से ध्वस्त हुए ‘भगवा’ किले
लखनऊ/गोरखपुर/फूलपुर/बांदा। इसे कहते हैं ‘जंग जीतने के लिए सभी कदम चले जाते हैं।’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का ‘भगवा’ किला ध्वस्त करने लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) अपनी 23 साल पुरानी दुश्मनी भूल गए और जहां गोरखपुर में 28 साल पुराना गोरक्षपीठ का ‘मठ’ ध्वस्त कर दिया, वहीं फूलपुर में आजादी के बाद पहली बार खिला ‘कमल’ महज चार साल में ही मुरझा गया है।

साल 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद उपजे ‘राम लहर’ को रोकने के लिए बसपा संस्थापक कांशीराम और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने गलबहियां डाल कर ‘मिले मुलायम-कांशीराम, हवा उड़ गए...’ का नारा दिया और राम लहर में विराम लगा दिया था, लेकिन दो जून 1995 के स्टेट गेस्ट हाउस कांड ने मुलायम और मायावती के बीच ऐसी खाई बनाई कि उसका सीधा फायदा राजनीतिक वनवास झेल रही भाजपा को मिला और अप्रत्याशित तौर पर 2014 के लोकसभा चुनाव में 80 में से 73 सीटें भाजपा जीती ही नहीं, बल्कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भी ‘अच्छे दिन’ का लालच देकर प्रचंड बहुमत से सूबे में सरकार भी बना ली। लेकिन, शायद भाजपा को यह आभास नहीं रहा होगा कि जूठ का ‘जुमला’ ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है और गोरखपुर व फूलपुर लोकसभा उपचुनाव इसी की बानगी है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement