Badal couple richest candidate in Punjab-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:42 am
Location
Advertisement

बादल दंपति पंजाब में सबसे अमीर प्रत्याशी, यहां पढ़ें

khaskhabar.com : शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019 10:06 PM (IST)
बादल दंपति पंजाब में सबसे अमीर प्रत्याशी, यहां पढ़ें
चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और उनकी पत्नी केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के पास पंजाब में लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में सबसे अधिक संपत्ति है। बादल दंपति के पास कुल 217 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति है।

बादल दंपति के पास बैंक बैलेंस, निवेश आदि के रूप में 100 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। इसमें से सुखबीर बादल के पास 76 करोड़ रुपये और हरसिमरत कौर के पास 24.18 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है।

इतना पैसा होने के बावजूद इन दोनों नेताओं के पास कार नहीं है। सुखबीर बादल के पास दो ट्रैक्टर हैं, जिनकी कीमत 2.38 लाख रुपये है।

सुखबीर बादल ने शुक्रवार को फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र से और हरसिमरत कौर बादल ने बठिंडा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। हरसिमरत ने बठिंडा सीट 2009 और 2014 में जीती थी।

दायर हलफनामे में बताया गया है कि सुखबीर बादल के पास 59 करोड़ रुपये कीमत की और हरसिमरत कौर के पास 9.4 करोड़ रुपये की कृषि व गैर कृषि योग्य भूमि है।
बादल दंपति का निवेश होटलों, रिजॉर्ट, मीडिया, ट्रांसपोर्ट, कृषि और व्यावसायिक भवनों में है। सुखबीर बादल के पास चालीस करोड़ रुपये कीमत के रिहाइशी भवन हैं।

कुल मिलाकर बादल दंपति के पास 117.6 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। इसमें से 102 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति सुखबीर बादल की है। हरसिमरत कौर बादल के पास सात करोड़ रुपये कीमत के और सुखबीर बादल के पास नौ लाख रुपये के आभूषण हैं। दंपति के पास 1.6 लाख रुपये नकद हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement