Ayodhya Verdict: Sunni Waqf Board distances itself from All India Muslim Personal Law Board-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:23 pm
Location
Advertisement

अयोध्या मामले पर इकबाल अंसारी के बाद सुन्नी वक्फ बोर्ड ने AIMPLB से बनाई दूरी

khaskhabar.com : बुधवार, 20 नवम्बर 2019 12:13 PM (IST)
अयोध्या मामले पर इकबाल अंसारी के बाद  सुन्नी वक्फ बोर्ड ने AIMPLB से बनाई दूरी
लखनऊ। सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कहा है कि वह ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ( AIMPLB) के अयोध्या जमीन विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के फैसले से खुद को अलग कर रहा है। बोर्ड के चेयरमैन जफर फारूकी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि हम कोई पुनर्विचार याचिका दायर नहीं करेंगे।

फारूकी ने कहा कि हमने नौ नवंबर को फैसला सुनाए जाने के समय कहा था कि हम अदालत के फैसले को स्वीकार करेंगे। हम इस मुद्दे पर एआईएमपीएलबी के साथ नहीं जा रहे हैं।

एक सवाल का जवाब में फारूकी ने आगे बताया कि हम यह नहीं कह सकते कि एआईएमपीएलबी पुनर्विचार याचिका क्यों दाखिल कर रहा है। हमने हमेशा कहा था कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करेंगे और हम अपने रुख पर कायम हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement