Axis Banks Q4 net loss at over Rs 2100 cr-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:47 pm
Location
Advertisement

एक्सिस बैंक को चौथी तिमाही में 2,100 करोड़ का घाटा

khaskhabar.com : गुरुवार, 26 अप्रैल 2018 8:42 PM (IST)
एक्सिस बैंक को चौथी तिमाही में 2,100 करोड़ का घाटा
मुंबई। वित्तवर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में एक्सिस बैंक को 2,100 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ऋणदाता के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में उसने 1,225 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। हालांकि समीक्षाधीन अवधि में बैंक के ब्याज आय (एआईआई) में मामूली वृद्धि हुई है और यह 4,730 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 4,729 करोड़ रुपये थी।

वित्तवर्ष के आधार पर बैंक ने 31 मार्च 2018 को खत्म हुए वित्तवर्ष में मुनाफे में 93 फीसदी की गिरावट दर्ज की है और यह 276 करोड़ रुपये रही, जबकि 31 मार्च 2017 को समाप्त हुए वित्तवर्ष में बैंक ने 3,679 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। वित्तवर्ष 2017-18 में एनआईआई 3 फीसदी बढक़र 18,618 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 18,093 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘31 मार्च 2018 तक बैंक का सकल एनपीए (फंसा हुआ कर्ज) और शुद्ध एनपीए में क्रमश: 6.77 फीसदी और 3.40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि 31 दिसंबर 2017 को खत्म हुए वित्त वर्ष में यह आंकड़ा क्रमश: 5.28 फीसदी और 2.56 फीसदी था।’’
--आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement