awareness campaign against drugs-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:28 pm
Location
Advertisement

मादक पदार्थों के खिलाफ जागरुकता अभियान

khaskhabar.com : शुक्रवार, 02 दिसम्बर 2016 11:24 PM (IST)
मादक पदार्थों के खिलाफ जागरुकता अभियान
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्रावासों में चीफ वार्डन कार्यालय की ओर से 30 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक शराब व मादक द्रव्यों के दुरूपयोग और उसके युवाओं पर प्रभाव को लेकर जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 30 नवम्बर को स्वामी विवेकानंद भवन में और 1 दिसम्बर को भीम भवन छात्रावास में जागरूकता चर्चा का आयोजन किया गया। वहीं अन्तःक्रिया में एलएनजेपी अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ नरेन्द्र परूथी, मनोसामाजिक कार्य अधिकारी धीरज शर्मा, अर्थशास्त्री डॉ प्रदीप चैहान, वार्डन डॉ बलजीत सिंह, डॉ एसके वशिष्ठ ने छात्रों को सम्बोधित किया। चीफ वार्डन प्रो सीपी सिंह और सोशल साइंस के डीन प्रो सीआर ड्रोलिया ने कार्यक्रमों की अध्यक्षता की। दो दिसंबर को भीम भवन छात्रावास में हुए जागरुकता कार्यक्रम के तहत वैदिक प्रचार संस्थान के अध्यक्ष भोपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ नशाखोरी के दुष्प्रभाव से सम्बन्धित गीत प्रस्तुत किए। साथ ही छात्रों के उच्च चरित्र और राष्ट्र भक्ति के प्रति समर्पण की भावनाओं को प्रेरित करने सम्बंधी चर्चा की। 4 दिसम्बर को हर्ष भवन छात्रावास में इसके तहत कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस मौके पर कार्यक्रमों में महावीर प्रसाद, अनिल कुमार, छात्रावास सुपरवाईजर ने छात्रावास के कार्यालय तथा मैस कर्मचारियों के साथ भाग लिया।
खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement