Aware to the public through street plays-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:09 pm
Location
Advertisement

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को किया जागरूक

khaskhabar.com : गुरुवार, 02 फ़रवरी 2017 4:13 PM (IST)
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को किया जागरूक
हमीरपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत को गांधी चौक में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को जागरूक किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमरोह के छात्र-छात्राओं ने बेटी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए लोगों को बेटा-बेटी एक समान का संदेश दिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी, बंदना चौहान ने जिला चलाए जा रहे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत टास्क फोर्स समितिया गठित की गई हैं जिनकी हर माह बैठक कर समीक्षा की जाती है तथा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाती है।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे भी बेटी बचाओए बेटी पढ़ाओं अभियान के बारे में जनता को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि बेटा-बेटी में भेदभाव समाप्त कर घर और समाज में एक सम्मान वातावरण पैदा करे ताकि लिंगानुपात में समानता लाई जा सके। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओए बेटी पढ़ाओं अभियान को सफल बनाने के लिए जिला में सभी लोग अपना साकारात्मक सहयोग प्रदान कर रहे है जिससे लिंगानुपात में सुधार के परिणाम सामने आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लिंगानुपात में समानता लाने के लिए महिलाएं अपना विशेष योगदान प्रदान कर सकती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार सभी मिलकर एवं आपसी समन्वय से प्रयास करेंगे तो जिला लिंगानुपात में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त करेगा। इस मौके पर आईसीडीएस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

[@ बाबा का चमत्कार या लोगों का अंधविश्वास!]

[@ 2017 बजट की बड़ी बातें पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement