Award for Combating Drug Abuse in Punjab-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 17, 2024 1:23 am
Location
Advertisement

अब पंजाब में मादक पदार्थो का मुकाबला करने पर पुरस्कार

khaskhabar.com : रविवार, 09 जून 2019 7:50 PM (IST)
अब पंजाब में मादक पदार्थो का मुकाबला करने पर पुरस्कार
चंडीगढ़ । अब आपको पंजाब में न केवल ड्रग्स को जब्त कराने पर, बल्कि मादक पदार्थो से संबंधित अभियोजन में सफल जांच करने के लिए भी पुरस्कृत किया जाएगा।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के निर्देश पर अमल करते हुए पंजाब पुलिस ने रविवार को सरकारी कर्मचारियों और मुखबिरों के लिए नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम 1985 के तहत पुरस्कार नीति की घोषणा की।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आईएएनएस से यहां कहा कि इस कदम का उद्देश्य ड्रग्स के खिलाफ अभियान को और मजबूत करना है, जिसकी प्रगति की निगरानी अब मुख्यमंत्री स्वयं व्यक्तिगत रूप से योजना के लिए नवगठित सलाहकार समूह के प्रमुख के रूप में कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने हालिया समीक्षा बैठक में पुलिस विभाग को ड्रग मेन्यू पर एक व्यापक नीति दस्तावेज का मसौदा तैयार करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि एक स्पष्ट और संक्षिप्त नीति एनडीपीएस अधिनियम के मामलों में नशीले पदार्थो के सेवन के उन्मूलन में लगे लोगों को समान और पारदर्शी तरीके से नकद पुरस्कार देने की सुविधा प्रदान करेगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement