Automatic Money Transfer In Bank Accounts Of People In Vardhaman West Bengal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:38 pm
Location
Advertisement

लोगों के अकाउंट में खुद-ब-खुद आ रहे हैं पैसे, बैंक को भी नहीं मालूम

khaskhabar.com : मंगलवार, 15 जनवरी 2019 5:30 PM (IST)
लोगों के अकाउंट में खुद-ब-खुद आ रहे 
हैं पैसे, बैंक को भी नहीं मालूम
कोलकता। लोकसभा चुनाव 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभाओं के दौरान कहा था कि सबके खाते में 15-15 लाख रुपए आएंगे। इन बातों को करीब पांच साल होने जा रहे है। लोगों के खाते में कोई पैसा नहीं आया। लेकिन पश्चिम बंगाल के लोगों के खाते में पैसे आ आए है।

जी हां, पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में कई लोगों के बैंक खाते में एक बार नहीं बल्कि दोबारा अपने आप पैसा आने से लोग चौंक गए। मंगलवार सुबह से शिबलून गांव के एसबीआई कियोस्क में जाकर ग्रामवासियों को पता चला कि उनके बैंक अकाउंट में खुद-ब-खुद पैसे आ रहे हैं। इस पर बैंक अधिकारियों समेत सभी लोग हैरान है।

सबसे बडी बात यह है कि लोगों को नहीं मालूम कि ये पैसे कहां से आ रहे हैं। पूर्वी बर्धमान जिले की केतुग्राम 2 नंबर पंचायत समिति के शिबलून, बेलून, टोलाबाड़ी, सेनपाड़ा, अम्बालग्राम, नबग्राम और गंगाटीकुरी जैसे कई इलाकों में लोगों के बैंक खातें में पैसे आ रहे है।

खातें में आ रहे 10 हजार से 25 हजार की रकम...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement