authorization of 7 Ration shops in Jalore -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:31 pm
Location
Advertisement

2015-16 में जालोर में 7 उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकार पत्र किए जारी -खाद्य मंत्री

khaskhabar.com : सोमवार, 05 मार्च 2018 3:07 PM (IST)
2015-16 में जालोर में 7 उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकार पत्र किए जारी  -खाद्य मंत्री
जयपुर/जालोर । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री बाबूलाल वर्मा ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि वर्ष 2015-16 में 13 उचित मूल्य की दुकानों का विज्ञापन जारी कर 7 प्राधिकार पत्र जारी किये गये। शेष के आवश्यक दस्तावेज प्राप्त होते ही प्राधिकार पत्र जारी कर दिये जाएंगे।

खाद्य मंत्री ने प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न के जवाब में बताया कि नयी उचित मूल्य दूकानों के आवंटन सम्बन्धी मापदण्ड तय है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की नीति के तहत केवल अन्त्योदय परिवारों को ही एक किलोग्राम प्रति परिवार चीनी देय है। उन्होंने बताया कि जिन पात्र परिवारों के पास एलपीजी कनेक्शन नहीं है, उन्हें प्रति परिवार ढाई लीटर केरोसीन दिया जा रहा है।

वर्मा ने बताया कि प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत (एनएफएसए) जो चयनित पात्र परिवार है, ऎसे पात्र परिवारों को 2 रुपये किलो की दर से पांच किलोग्राम गेहूं प्रति परिवार एवं अन्त्योदय परिवारों को 35 किलोग्राम गेहूं प्रति परिवार उपलब्ध करवाया जा रहा है।

वर्मा ने इससे पूर्व विधायक अमृता मेघवाल के मूल प्रश्न के जवाब में बताया कि विधानसभा क्षेत्र जालोर में गत 4 वर्षों में राशन डीलरों द्वारा वर्ष 2014 में 43810 राशन कार्ड पर गेहूं, 14753 राशन कार्ड पर चीनी, 64582 राशन कार्ड पर केरोसीन, वर्ष 2015 में 43810 राशन कार्ड पर गेहूं, 14753 राशन कार्ड पर चीनी, 64088 राशन कार्ड पर केरोसीन, वर्ष 2016 में 43810 राशन कार्ड पर गेहूं, 14753 राशन कार्ड पर चीनी, 65601 राशन कार्ड पर केरोसीन तथा वर्ष 2017 में 43810 राशन कार्ड पर गेहूं, 4059 राशन कार्ड पर चीनी एवं 51303 राशन कार्ड पर केरोसीन वितरित किया गया। उन्होंने इसका विवरण सदन की पटल पर रखा।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र जालोर में वर्तमान में 112 राशन डीलर है एवं गत 4 वर्षों में 4 राशन डीलरोें के लाईसेन्स निरस्त किये गये हैं। उन्होंने इसका विवरण सदन की पटल पर रखा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement