Attempt to develop Shri Himani Chamunda temple as religious tourism-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:10 pm
Location
Advertisement

श्री हिमानी चामुंडा मंदिर को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने का प्रयास

khaskhabar.com : शुक्रवार, 20 नवम्बर 2020 4:05 PM (IST)
श्री हिमानी चामुंडा मंदिर को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने का प्रयास
धर्मशाला । विधायक विशाल नेहरिया ने श्री हिमानी चामुंडा मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि लगभग एक करोड़ रुपये से मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है और शीघ्र ही श्रद्धालुओं को मंदिर के नये रूप में दर्शन हो पाएंगे।
उन्होंने कहा कि श्री हिमानी चामुंडा मंदिर को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। विशाल नेहरिया ने कहा कि प्रदेश को देव भूमि कहा जाता है, पर्यटन के दृष्टि से हिमाचल एक ऐसा प्रदेश है, जहां चिकित्सा पर्यटन, धार्मिक पर्यटन व साहसिक पर्यटन की अपार सम्भावनायें हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आदि हिमानी चामुंडा रोपवे का कार्य भी शुरू हो जायेगा, इस रोपवे के बनने से श्रद्धालु 14 किलोमीटर की दूरी मात्र 18 मिनट में तय कर पायेंगे।
इस दौरान मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद मंदिर के कपाट चार माह के लिए बंद कर दिए गये अब मंदिर के कपाट मार्च माह के दूसरे सप्ताह में खुलेंगे।
इस अवसर पर मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा, मंदिर ट्रस्ट के सदस्य, पुजारी महंदो राम और अन्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement