Attack on two people convicted of Sikh riots in Patiala House Court-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:56 pm
Location
Advertisement

पटियाला हाउस कोर्ट में सिख दंगों के दोषी ठहराए दो लोगों पर हमला

khaskhabar.com : गुरुवार, 15 नवम्बर 2018 5:58 PM (IST)
पटियाला हाउस कोर्ट में सिख दंगों के दोषी ठहराए दो लोगों पर हमला
नई दिल्ली। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सिख दंगों के दोषी ठहराए गए दो लोगों पर आक्रोशित सिख समाज ने हमला बोल दिया है। उन आरोपियों पर थप्पड जड दिए हैं।कोर्ट में हमला करने वाले अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा थे। 1984 के दंगों के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई । इस दौरान कोर्ट ने दोषियों के खिलाफ सजा सुनाने के अपने आदेश को सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट 20 नवंबर को हत्या के दोषियों को सजा सुनाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार, सिख दंगे 1984 में हुए थे। दोषी पाए गए नरेश सेहरावत और यशपाल सिंह को सजा सुनाने के लिए गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया था। कोर्ट ने दोषियों के खिलाफ सजा सुनाने के अपने आदेश को सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट 20 नवंबर को हत्या के दोषियों को सजा सुनाएगी। कोर्ट में सिख दंगों के दोषी ठहराए गए दो लोगों पर आक्रोशित सिख समाज ने हमला बोल दिया है। उन आरोपियों पर थप्पड जड दिए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement