ATMs and banks have not come down the line-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:58 am
Location
Advertisement

नई राशन वितरण प्रणाली बनी परेशानी का कारण

khaskhabar.com : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016 5:08 PM (IST)
नई राशन वितरण प्रणाली बनी परेशानी का कारण
रेवाड़ी। साहब, आपके विभाग की मशीनें खराब होने के चलते उन्हें पिछले दो महीनों से राशन नहीं मिला है और उनके सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है। घर की जमा पूंजी भी पिछले दो महीनों में राशन खरीदने में खर्च की जा चुकी है। लेकिन अब उनके पास कुछ नहीं है। ये कहना है उन गरीब लोगों का। जो शुक्रवार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के दफ्तर पर अपनी पीड़ा लेकर आए थे। परेशान गरीब लोगों ने कहा कि जब हमने लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि डिपो संचालक के पास राशन वितरण के लिए मशीनें आ चुकी है। लेकिन नेटवर्क नहीं मिलने के चलते वो पिछले दो महीने से उन्हें राशन नहीं दे रहा है। अब मामले के सामने आने के बाद डिपो संचालकों ने विभागीय निर्देश के बाद जरूरतमंदों को एक महीने का राशन देने की बात कही है। इधर, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आला अधिकारियों ने कहा कि राशन वितरण प्रणाली को कारगर और पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने बैल कंपनी को इलेक्ट्रॉनिक मशीनों का ठेका दिया था। लेकिन तकनीकी खराबी के कारण फिलहाल इनके संचालन में दिक्कतें आ रही है। उन्होंने जल्द ही मशीनों की समस्याओं को दूर कर उपभोक्ताओं को राशन वितरण सुचारु करने की बात कही।

[@ फ्लिपकार्ट कंपनी को लगाया पचास लाख का फटका]

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement