Advertisement
एशियाई खेलों में देश को सोना दिलाने वाले एथलीट हकम सिंह भट्टल का निधन

उन्होंने बैंकॉक एशियन गेम्स-1978 में पुरुषों के 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा
का गोल्ड मेडल नए रेकॉर्ड के साथ अपने नाम किया था। 1981 में लगी एक
खतरनाक चोट की वजह से उन्हें खेलना छोड़ना पड़ा, लेकिन वह ऐथलेटिक्स से
जुड़े रहे। 1987 में आर्मी से जब वह रिटायर हुए तो उनके अनुभव और क्षमता को
देखते हुए पंजाब पुलिस ने 2003 में उन्हें ऐथलेटिक्स कोच के तौर पर
कॉन्स्टेबल रैंक की नौकरी दे दी। यहां से वह 2014 में रिटायर हुए।
ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े
Advertisement
Advertisement
बरनाला
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
