At Least 26 Dead after Powerful Typhoon Hagibis In Japan, Missions On to Rescue Those Trapped-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:07 pm
Location
Advertisement

जापान में 60 सालों में फिर आई सबसे भीषण तबाही, हैजीबिस तूफान ने मचाया कहर

khaskhabar.com : रविवार, 13 अक्टूबर 2019 7:29 PM (IST)
जापान में 60 सालों में फिर आई सबसे भीषण तबाही, हैजीबिस तूफान ने मचाया कहर
टोक्यो। जापान में प्रलयकारी तूफान हैजीबिस के कारण तेज हवाओं व मूसलाधार बारिश से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है। जापान ने तूफान से हुए नुकसान के आकलन व मानवीय सहायता के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है। इससे बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, बचाव एजेंसियों व जापानी मीडिया द्वारा स्थानीय अधिकारियों के हालिया आंकड़ों के हवाले से तूफान से अब तक 26 लोगों की मौत हुई है और मुख्य होन्शू द्वीप के मध्य, पूर्व और उत्तरी इलाकों में 18 लोग लापता हैं, जबकि अन्य 175 लोग घायल हैं।

माना जा रहा है पिछले 60 सालों में यह सबसे विनाशकारी तूफान है। साल 1958 में कान्टो और इजू क्षेत्र में तबाही मचाकर 1,200 से अधिक लोगों की जान लेने वाले तूफान की बराबरी हैजीबिस कर सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement