Assembly elections 2018 LIVE updates: Voting begins in Madhya Pradesh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 10:49 pm
Location
Advertisement

LIVE MP वोटिंग : रथ पर सवार वोट डालने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय

khaskhabar.com : बुधवार, 28 नवम्बर 2018 1:07 PM (IST)
LIVE MP वोटिंग : रथ पर सवार वोट डालने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। 227 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक तथा बालाघाट जिले के तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों परसवाड़ा, बैहर एवं लांजी में सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान होगा। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में पांच करोड़ से अधिक मतदाता 2,899 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

LIVE ::::::

- हमें ईवीएम मशीन में खराबी की कई शिकायतें मिली हैं, हमने इस बारे में चुनाव आयोग को लिखा है। हमने कहा है कि उन पोलिंग बूथों पर वोटिंग का समय बढ़ाया जाए जिससे वोटिंग में हुई देरी को संतुलित किया जा सके: ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस
- मध्य प्रदेश में 11 बजे तक 21 प्रतिशत वोटर्स ने डाला वोट।
- चुनाव ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से तीन अधिकारियों की मौत के बाद चुनाव आयोग ने उनके परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की।
- मध्य प्रदेश: घोड़ों वाले रथ पर चढ़कर वोट डालने पहुंचे बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय।
- ग्वालियर में एक मतदान केंद्र में अपना वोट डालने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि 11 दिसंबर को कांग्रेस मतदाताओं के आशीर्वाद के दम पर सरकार बनाएगी।'
- भिंड में पोलिंग बूथ के बाहर फायरिंग, मतदान रुका
- MP चुनाव: वोटिंग के दौरान गुना में 1 और इंदौर में 2 चुनाव कर्मचारियों की मौत
- मध्य प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 9.32 फीसदी मतदान
- सिंधिया ने कहा - मध्य प्रदेश में वोटिंग का वक्त बढाया जाए
- भोपाल में ईवीएम की खराबी पर कांग्रेस का धरना, कहा- वक्त हुआ बर्बाद
- इस बार बीजेपी की विदाई तय है, जनता ने अपना मन बना लिया है: सिंधिया
- MP में सुमित्रा महाजनः राज्य में सत्ता विरोधी लहर थोड़ी बहुत रह सकती है
- BJP MP प्रमुख राकेश सिंहः कांग्रेस जब हारती है तो EVM पर सवाल उठाती है
- मध्य प्रदेशः गुना में ड्यूटी पर तैनात चुनाव अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत
- दिल्ली के बदरपुर में बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या, नौकर पर शक
- भोपाल में ईवीएम की खराबी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
- मध्य प्रदेश में वोटिंग के दौरान खराब 19 ईवीएम को बदला गया
- राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों से वोट करने की अपील की
-मध्य प्रदेश के रायगढ़ में ईवीएम हुआ सही, मतदान शुरू
- पुलिस ने भोपाल के सेंट मेरी बूछ पर बीजेपी के पोलिंग एजेंट्स के पास से कैंपेन मटीरियल जब्त किया। पोलिंग बूथ से 200 मीटर के दायरे में होने के चलते युवक पर कार्रवाई। पुलिस ने हिरासत में लिया।
- मध्य प्रदेश: उज्जैन में दो खराब ईवीएम, अलीराजपुर में 11 वीवीपीएटी मशीनों, बुरहानपुर में पांच वीवीपीएटी और दो ईवीएम मशीनों को बदला गया।
- मध्य प्रदेश: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया मतदान, बुधनी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं शिवराज।
- मध्य प्रदेश में छतरपुर, इंदौर और भोपाल में कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत।
-उज्जैन में दो खराब ईवीएम बदल दी गई हैं, अलीराजपुर में 11 वीवीपीएटी मशीन, बुरहानपुर में 5 वीवीपीएटी और 2 ईवीएम भी बदली गई हैं
- MP चुनाव: इंदौर के बाद ग्वालियर में भी ईवीएम खराब
- MP चुनाव: इंदौर के पंचशीलनगर में इवीएम खराब, रुका मतदान
- छिंदवाड़ा के हनुमान मंदिर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने की पूजा
- एक वोट एमपी को बेहतर भविष्य देगा: शिवराज सिंह चौहान
- आज की स्थिति में कांग्रेस को 126-132 सीटें मिलनी चाहिए: दिग्विजय सिंह
- हम किसानों की बाद करेंगे, वो राम मंदिर और मूर्ति की बात करेंगे: दिग्विजय सिंह
- लोगों में गुस्सा है, माता-पिता और गोत्र की बात करते हैं ये सब भटकाने वाली बात है: दिग्विजय सिंह
- बीती रात साड़ी और शराब बांटा गया, प्रशासन निष्क्रिय है: दिग्विजय सिंह
- मुझे मध्य प्रदेश की जनता पर पूरा भरोसा, उन्हें लंबे समय से लूटा गया: कमलनाथ
- शिवराज ने नर्मदा नदी के किनारे की प्रार्थना, पत्नी भी रहीं मौजूद
- कड़ी सुरक्षा के बीच मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू
- MP चुनाव: बालाघाट की 3 सीटों पर वोटिंग शुरू, दोपहर 3 बजे तक ही होगा मतदान





राज्य के 230 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। इनमें से 227 मतदान केंद्रों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक और तीन मतदान केंद्रों बैहर, लांजी और परसवाड़ा जो नक्सल प्रभावित है, वहां मतदान सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक होगा।

आयोग के अनुसार, प्रदेश में कुल पांच करोड़ चार लाख से ज्यादा मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें पुरुष मतदाता 2,63,14,957 और महिला मतदाता 2,40,77,719 हैं। मतदाताओं में 18 से 19 साल के 15,78,167 (3.13 प्रतिशत), 20 से 29 साल के 1,37,83,383 (27.38 प्रतिशत), 30 से 39 साल के 1,28,74,974 (25. 58 प्रतिशत), 40 से 49 साल के 99,30,546 (19. 73 प्रतिशत) मतदाता है।

प्रदेश में कुल 65,341 मतदान केंद्र हैं जिनमें से शहरी क्षेत्र में 17,036 जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 48,305 मतदान केंद्र हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/7
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement