Ashok Khemka questions on IAS Sanjay Kotharis appointment as Chief Vigilance Commissioner-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:12 am
Location
Advertisement

आईएएस संजय कोठारी की मुख्य सतर्कता आयुक्त के पद पर नियुक्ति पर अशोक खेमका ने उठाए सवाल

khaskhabar.com : शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020 5:28 PM (IST)
आईएएस संजय कोठारी की मुख्य सतर्कता आयुक्त के पद पर नियुक्ति पर अशोक खेमका ने उठाए सवाल
चंडीगढ़। हरियाणा कैडर के 1978 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कोठारी की मुख्य सतर्कता आयुक्त के पद पर नियुक्ति के साथ ही लगातार तबादलों को लेकर चर्चा में रहने वाले आईएएस अफसर अशोक खेमका ने सवाल खड़े किए हैं। कोठरी राष्ट्रपति के सचिव रहे हैं, यहां से रिटायर होने के बाद उन्हें अब मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सोशल मीडिया के जरिये सरकारी तंत्र पर चोट के लिए चर्चित खेमका ने ट्वीट किया है कि सेवानिवृत्त लोगों को इन संस्थानों में नियुक्ति दे कर इन्हें क्यों दायित्वहीन बनाया जा रहा है।
कोठारी के साथ ही केंद्र सरकार ने पूर्व सूचना व प्रसारण सचिव बिमल जुल्का को नए मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। खेमका ने लोकपाल, लोकयुक्तों, सीआईसी और सीवीसी जैसी संस्थाओं का जिक्र करते हुए कहा है कि इन संस्थाओं से भ्रष्ट लोगों की कंपकंपी छूटनी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया है कि यह बताया जाना चाहिए कि कितने भ्रष्टाचारी लोगों को सजा हुई है, कितने भ्रष्टाचारी लोग छूट गए हैं और कितने निर्दोष लोगों को परेशान किया गया है। उन्होंने लिखा है कि रिटायर अफसरों को इन संस्थानों में नियुक्ति दे कर इन्हें दायित्वहीन नहीं बनाया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement