Aruna Chaudhary said, 4473.78 crore paid to social security pensioners till December 2019-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:48 am
Location
Advertisement

सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों को दिसंबर 2019 तक 4473.78 करोड़ रुपए की अदायगी की: अरुणा चौधरी

khaskhabar.com : गुरुवार, 16 जनवरी 2020 10:51 PM (IST)
सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों को दिसंबर 2019 तक 4473.78 करोड़ रुपए की अदायगी की: अरुणा चौधरी
चंडीगढ़। पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने गुरुवार को बताया कि सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा अब तक राज्य के पेंशन लाभपात्रियों को 4473.78 करोड़ रुपए की अदायगी की जा चुकी है।

पेंशनरों के लिए दिसंबर 2019 के लिए 170 करोड़ रुपए की राशि जारी करने पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद करते हुए चौधरी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा साल 2017-18 में कुल 17 लाख 35 हज़ार लाभपात्रियों, जिनमें बुज़ुर्ग, दिव्यांग, बेसहारा महिलाएं और विधवाएं और आश्रित बच्चे शामिल हैं, को 1040.02 करोड़ रुपए पेंशन के तौर पर अदा किए गए, जबकि साल 2018-19 में 21 लाख 79 हज़ार लाभपात्रियों के खातों में 1777.09 करोड़ रुपए सीधे तौर पर जमा करवाए गए। इसके अलावा साल 2019-20 के लिए दिसंबर महीने तक 23 लाख 94 हज़ार पेंशन लाभपात्रियों को 1656.67 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है।

सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री ने यह भी बताया कि बुज़ुर्गों, दिव्यांग व्यक्तियों, बेसहारा महिलाओं और विधवाओं एवं आश्रित बच्चों को पेंशन की अदायगी सीधे तौर पर उनके बैंक खातों में अदा की जाती है। उन्होंने बताया कि समूह लाभपात्रियों को 750 रुपए प्रति माह पेंशन के तौर पर मुहैया किए जा रहे हैं, जबकि तेज़ाब हमले के पीड़ितों को 8 हज़ार रुपए प्रति माह वित्तीय सहायता के तौर पर दिए जा रहे हैं। चौधरी ने बताया कि इसके अलावा पंजाब सरकार द्वारा तेज़ाब हमले की पीड़ितों को प्रति पीड़ित तीन लाख रुपए मुआवज़े के तौर पर मुहैया करने की नीति के अंतर्गत अब तक 83 लाख रुपए मुहैया किए गए हैं।

अरुणा चौधरी ने विशेष तौर पर बताया कि पेंशनों की अदायगी समयबद्ध तरीके से सीधे तौर पर पेंशनरों के बैंक खातों में करने के लिए राज्य के सभी जि़ला अधिकारियों को सख्त हिदायत की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement