Article 370 : Pakistan divided to take Kashmir dispute with India to ICJ-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:01 am
Location
Advertisement

Article 370 : कश्मीर मुद्दे को ICJ में उठाने को लेकर बंटा हुआ है पाकिस्तान

khaskhabar.com : बुधवार, 21 अगस्त 2019 6:06 PM (IST)
Article 370 : कश्मीर मुद्दे को ICJ में उठाने को लेकर बंटा हुआ है पाकिस्तान
इस्लामाबाद। जम्मू एवं कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को समाप्त करने के भारत के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान बेचैनी के आलम में बिना स्पष्ट सोच विचार के बयान दे रहा है। इसी की ताजा कड़ी में पाकिस्तान के विदेश मंत्री का यह बयान है कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में उठाएगा, जबकि देश के विधि मंत्रालय में अभी इसे लेकर असमंजस बना हुआ है।

यह जानकारी द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने देश के विधि मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से दी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तान, कश्मीर मुद्दे को आईसीजे में उठाएगा और विधि मंत्रालय जल्द ही इस बारे में विस्तृत विवरण देगा।

लेकिन, अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि विधि मंत्रालय को अभी इस बारे में अंतिम राय देना बाकी है कि इस मामले को आईसीजे में उठाया जाए या नहीं। मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। यहां तक कि अंतर्राष्ट्रीय मामलों के जानकार कई वकीलों ने भी विदेश मंत्री के इस बयान पर आश्चर्य जताया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement