Advertisement
नाबालिग मूक बधिर व दिव्यांग बालिका के साथ हुई दरिंदगी की घटना का आरोपी गिरफतार

भरतपुर । पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्याम सिंह के द्वारा थाना रूपवास में नाबालिग मूक बधिर व दिव्यांग बालिका के साथ हुई दरिन्दगी को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी को जल्द-जल्द गिरफतारी के निर्देा दिये गये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ भरतपुर राजेन्द्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन एंव वृताधिकारी बयाना अजय के निकटतम पर्यवेक्षण में थानाधिकारी थाना रूपवास भोजाराम द्वारा 20 मार्च 2022 को घटित हुई घटना के क्रम में तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी गोपाल पुत्र गीतम कुशवाह निवासी नगला देविया थाना रूपबास को गिरफतार किया गया है।
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि 22 मार्च 2022 को नगला देविया थाना रूपवास निवासी एक महिला ने थाने पर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरी नाबालिग मूक बधिर व दिव्यांग पुत्री के साथ नगला देविया के ही गोपाल पुत्र गीतम कुशवाह के द्वारा बलात्कार किया गया है। इस सम्बन्ध में थाना रूपवास पर धारा 376(2)(1), 452 भादसं व 3/4 पोक्सो एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी थाना रूपवास भोजाराम पुलिस निरीक्षक द्वारा किया गया।
दौराने अनुसंधान पीड़िता नाबालिग का मेंडीकल मुआयना कराया जाकर बालकल्याण समिति भरतपुर के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाहीयाॅ पूर्ण की गईं। पीड़िता को मूक बधिर विशेषज्ञों के माध्यम से अनुसंधान में गति दी गई। क्षेत्रिय विधि विज्ञान प्रयोगााला भरतपुर की चल इकाई की मदद लेते हुए अन्य कई तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए तत्परता से अनुसंधान कर आरोपी के विरूद्व पोक्सो एक्ट का अपराध प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी गोपाल कुशवाह को गिरफतार किया जाकर अन्य विधिक कार्यवाहीयां पूर्ण की जा रहीं है। पीडिता के सैम्पल परीक्षण हेतु एफएसएल भिजवाये गये है।
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि 22 मार्च 2022 को नगला देविया थाना रूपवास निवासी एक महिला ने थाने पर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरी नाबालिग मूक बधिर व दिव्यांग पुत्री के साथ नगला देविया के ही गोपाल पुत्र गीतम कुशवाह के द्वारा बलात्कार किया गया है। इस सम्बन्ध में थाना रूपवास पर धारा 376(2)(1), 452 भादसं व 3/4 पोक्सो एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी थाना रूपवास भोजाराम पुलिस निरीक्षक द्वारा किया गया।
दौराने अनुसंधान पीड़िता नाबालिग का मेंडीकल मुआयना कराया जाकर बालकल्याण समिति भरतपुर के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाहीयाॅ पूर्ण की गईं। पीड़िता को मूक बधिर विशेषज्ञों के माध्यम से अनुसंधान में गति दी गई। क्षेत्रिय विधि विज्ञान प्रयोगााला भरतपुर की चल इकाई की मदद लेते हुए अन्य कई तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए तत्परता से अनुसंधान कर आरोपी के विरूद्व पोक्सो एक्ट का अपराध प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी गोपाल कुशवाह को गिरफतार किया जाकर अन्य विधिक कार्यवाहीयां पूर्ण की जा रहीं है। पीडिता के सैम्पल परीक्षण हेतु एफएसएल भिजवाये गये है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
भरतपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
