Army Chief Bipin Rawat said - Our defense exports will be 35 thousand crores by 2024-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:40 pm
Location
Advertisement

सेना प्रमुख बिपिन रावत बोले- 2024 तक हमारा रक्षा निर्यात 35 हजार करोड़ रुपए हो जाएगा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019 9:05 PM (IST)
सेना प्रमुख बिपिन रावत बोले- 2024 तक हमारा रक्षा निर्यात 35 हजार करोड़ रुपए हो जाएगा
नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को कहा कि घरेलू रक्षा उद्योग का निर्यात 2024 तक बढ़कर 35 हजार करोड़ रुपये हो जाएगा। मौजूदा समय में यह आंकड़ा सालाना 11 हजार करोड़ रुपये है। रावत संविधान क्लब में आयोजित एक सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत रक्षा उत्पादन के स्वदेशीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इस सम्मेलन में नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने भी भाग लिया।

रावत ने कहा, "मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम न केवल अपने रक्षा बलों के लिए हथियार और उपकरणों का निर्माण कर रहे हैं, बल्कि अब हम धीरे-धीरे एक निर्यात-उन्मुख रक्षा उद्योग भी बन रहे हैं। हमारा रक्षा निर्यात जो अभी प्रति वर्ष 11 हजार करोड़ रुपये तक है, उसे वर्ष 2024 तक लगभग 35 हजार करोड़ रुपये तक हासिल करने की तैयारी है।"

राज्य द्वारा संचालित रक्षा उद्योगों के अलावा कई निजी रक्षा कंपनियां भी इस सम्मेलन में हिस्सा ले रही हैं। इस दौरान करीब 22 निजी रक्षा फर्मों ने एक साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए स्वदेशी रक्षा उपकरण निर्यातक संघ (आईडीईईए) को लॉन्च किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement