Armed mob storms Hong Kong train station, attack people-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 4:44 am
Location
Advertisement

हांगकांग : सशस्त्र भीड़ ने रेलवे स्टेशन पर लोगों पर हमला किया

khaskhabar.com : सोमवार, 22 जुलाई 2019 11:15 AM (IST)
हांगकांग : सशस्त्र भीड़ ने रेलवे स्टेशन पर लोगों पर हमला किया
हांगकांग। हांगकांग के यूइन लोंग जिले में एक रेलवे स्टेशन पर सशस्त्र नकाबपोशों की भीड़ ने वहां मौजूद लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक फुटेज में सफेद टी-शर्ट पहने लोगों ने प्लेटफॉर्म तथा ट्रेन की बोगियों में लोगों पर हमला कर रहे हैं।

स्थानीय मीडिया की रिपोट्र्स के अनुसार, रविवार को हुई इस घटना में 36 लोग घायल हो गए।

हांगकांग के मध्य में लोकतंत्र समर्थित रैली के निकाले जाने के बाद भीड़ ने हमला किया है। रैली में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोलों और रबर की गोलियों से हमला किया था।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भीड़ किसकी थी और हमले का उद्देश्य क्या था।

सरकार ने एक बयान में कहा कि युइन लोंग में कुछ लोगों ने एमटीआर स्टेशन और ट्रेन की बोगियों में जाकर यात्रियों पर हमला कर दिया।

विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) सरकार ने किसी भी प्रकार की हिंसा की निंता करते हुए कहा कि एक समाज के तौर पर यहां हांगकांग में किसी भी प्रकार की हिंसा अस्वीकार्य है। एसएआर ने कहा कि इसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

हांगकांग पुलिस ने कहा, ‘‘कुछ लोगों ने युइन लोगं एमटीआर स्टेशन पर कुछ लोगों ने यात्रियों पर हमला किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए।’’

भीड़ ने एमटीआर स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसा के घंटों बाद रात लगभग 10.30 हमला किया।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement