Arif Alvi to take oath as 13th President of Pakistan -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 9:30 pm
Location
Advertisement

आरिफ अल्वी ने ली पाकिस्तान के 13वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ

khaskhabar.com : रविवार, 09 सितम्बर 2018 4:26 PM (IST)
आरिफ अल्वी ने ली पाकिस्तान के 13वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ
इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के वरिष्ठ नेता आरिफ अल्वी ने रविवार को देश के 13वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। अल्वी का शपथग्रहण, मौजूदा राष्ट्रपति ममनून हुसैन का पांच सालों का कार्यकाल पूरा होने के एक दिन पहले हुआ है। ‘डॉन’ की रपट के अनुसार, पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश मियां साकिब निसार ने अल्वी को शपथ दिलाई।

अल्वी ने जुलाई में नेशनल एसेंबली के चुनाव के दौरान कराची के एनए-247 सीट से जीत हासिल की थी। यहां ऐवान-ए-सद्र (राष्ट्रपति सभा) में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश निसार और प्रधानमंत्री इमरान खान के अलावा सैन्य और असैन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान सऊदी अरब के सूचना मंत्री अवाद बिन सालेह अल आवाद भी उपस्थित थे, जो पाकिस्तान के दौरे पर हैं। 1973 के संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अब अल्वी नेशनल एसेंबली की सीट पर कायम नहीं रह पाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement