Application for BBA and BCA course till June 20-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 2:51 am
Location
Advertisement

बीबीए व बीसीए कोर्स के लिए 20 जून तक करें आवदेन

khaskhabar.com : शनिवार, 13 मई 2017 1:03 PM (IST)
बीबीए व बीसीए कोर्स के लिए 20 जून तक करें आवदेन
ऊना। पीजी कॉलेज ऊना में बीबीए-बीसीए कोर्सस में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉलेज प्राचार्य त्रिलोक चंद ने बताया कि दोनों कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी 20 जून तक आवेदन दाखिल कर सकते हैं। त्रिलोक चंद ने बताया कि बीबीए में दाखिले के लिए 22 जून को प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। चयनित विद्यार्थियों को 23 जून को ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके आधार पर विद्यार्थियों का चयन होगा। उन्होंने बताया कि बीबीए में दाखिले के लिए विद्यार्थी का जमा दो कक्षा में 45 प्रतिशत अंक व पांच एससी वर्ग के लिए पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बीसीए कोर्स में दाखिला मैरिट के आधार पर होगा, जिसमें 22 जून को मैरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। मैरिट के आधार पर चयनित विद्यार्थियों को बीसीए में दाखिला मिलेगा। उन्होंने बताया कि बीबीए में दाखिले के लिए विद्यार्थी का जमा दो कक्षा में 40 प्रतिशत अंक व पांच एससी वर्ग के लिए पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र में कक्षाएं 1 जुलाई से शुरू हो जाएंगी। बीबीए विभाग के समन्वयक का कार्यभार प्रो. प्रतिमा नड्डा व बीसीए विभाग के समन्वयक का कार्यभार प्रो.पीएस ठाकुर को सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement