Applets Laptop to Councilors-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:31 pm
Location
Advertisement

कुर्सी बचाने के लिए पार्षदों को एप्पल के लेपटाॅप

khaskhabar.com : मंगलवार, 04 जुलाई 2017 4:43 PM (IST)
कुर्सी बचाने के लिए पार्षदों को 
एप्पल के लेपटाॅप
नंगल। अपनी कुर्सी बचाने के लिए नगर कौंसिल के प्रधान पार्षदों को एप्पल के लेपटाॅप बाटेंगे, हालांकि ये खर्चा नगर कौंसिल ही उठाएगी। इसमें 20 लाख रुपए खर्च किया जाएगा। नंगल नगर कौंसिल के पार्षदों को एप्पल के लैपटॉप देने के पारित किए गए प्रस्ताव को शहर की एक पहल वेलफेयर सोसायटी ने फंड का दुरुपयोग बताया है। सोसायटी के महासचिव अजय शर्मा, उपप्रधान प्रवीन दत्ता, प्रेस सचिव संदीप चंदेल व उपप्रधान मुनीश वासूदेव ने कहा है कि एक तरफ तो सरकार के पास अपने सफाई सेवकों के लिए जरूरी फंड नहीं है तो दूसरी तरफ इस तरह के प्रस्तावों के साथ जनता के धन की फिजूल खर्ची की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव में यह बताया जाना चाहिए कि पार्षद लैपटॉप का प्रयोग किस काम के लिए करेंगे। आज तक पार्षदों की ओर से किया गया ऐसा कोई काम नहीं जिसमें कंप्यूटर की जरूरत पड़ी हो, लेकिन यदि फिर भी कौंसिल यह समझती है कि यह जरूरी है तो पार्षदों को 5-5 के समूह में कौंसिल में बिठाने का समय निर्धारित करना चाहिए साथ ही लैपटॉप की जगह डैस्क टॉप कौंसिल में लगाए जाएं ताकि पार्षद वहां पहुंच कर अपना काम कर सकें।

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी विगत सात सालों में नगर कौंसिल के पार्षदों को एक करोड़ 51 लाख 62 हजार रुपए के फंड वेतन के रूप में वितरित किए गए हैं। आम शहर वासी यह देख की भी हैरान हैं कि इतना पैसा पार्षदों को किस काम के लिए दिया गया है।सोसायटी ने नगर कौंसिल के चेयरमैन अशोक पुरी तथा कौंसिल के ईओ से आग्रह किया है कि आम लोगों के टैक्सों से एकत्र कौंसिल के फंडों का दुरुपयोग बंद किया जाए तथा पार्षदों को कौंसिल दफ्तर में बैठने का उचित प्रबंध व कंप्यूटर जैसी व्यवस्थाएं जुटाई जाएं ताकि कौंसिल के धन के उचित प्रयोग के साथ-साथ आम जनता को भी पार्षदों की सेवाएं नगर कौंसिल में एक छत के नीचे ही मिल सकें। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो सोसायटी इस संबंध में विस्तार सहित स्थानीय निकाय मंत्री को लिखित शिकायत भी भेजेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement