Anurag Thakur launches rainwater harvesting in 61 schools of Himachal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:40 am
Location
Advertisement

अनुराग ठाकुर ने हिमाचल के 61 स्कूलों में वर्षाजल संचयन का शुभारंभ किया

khaskhabar.com : मंगलवार, 07 जून 2022 5:26 PM (IST)
अनुराग ठाकुर ने हिमाचल के 61 स्कूलों में वर्षाजल संचयन का शुभारंभ किया
शिमला। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के बाल स्कूल हमीरपुर का दौरा किया और वहां से 61 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में वर्षाजल संचयन का शुभारंभ किया। मंत्री ने कहा, "आज से 61 स्कूलों में वर्षाजल संचयन कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत छात्रों और युवाओं को पानी का महत्व, वर्षाजल का संचयन कैसे करें और इसे उपयोग के लिए सुरक्षित और स्वच्छ कैसे बनाया जाए, के बारे में बताया जाएगा।"

उन्होंने बच्चों से अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।

यह योजना आईसीआई फाउंडेशन के माध्यम से संचालित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आने वाले दिनों में 61 के बजाय 75 स्थानों पर वर्षाजल संचयन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

अनुराग ठाकुर हमीरपुर से सांसद हैं, जो उनका गृहक्षेत्र भी है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement