Annual loan scheme of Solan district released-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:15 pm
Location
Advertisement

सोलन जिले की वार्षिक ऋण योजना जारी

khaskhabar.com : बुधवार, 26 अप्रैल 2017 12:26 PM (IST)
सोलन जिले की वार्षिक ऋण योजना जारी
सोलन। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सोलन संदीप नेगी ने जिले के अग्रणी बैंक यूको बैंक द्वारा सोलन जिले की वर्ष 2017-18 की वार्षिक ऋण योजना को जारी किया। उनके पास सोलन जिला के उपायुक्त का कार्यभार भी है। नेगी ने बताया कि वर्ष 2017-18 में सोलन जिले में बैंकों के लिए कुल 2900 करोड़ रुपये के ऋण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह गत वर्ष की योजना से 20.83 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में कृषि क्षेत्र में 784 करोड़ रुपये, लघु एवु सूक्ष्म उद्योग क्षेत्र में 980 करोड़ रुपये, अन्य प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के लिए 686 करोड़ रुपये तथा अप्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों के लिए 450 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

ऋण योजना को भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार नाबार्ड द्वारा तैयार की गई संभावना आधारित योजना (पीएलपी) 2017-18 को आधार मानकर तैयार किया गया है। उन्होंने लक्ष्य आवंटन में प्रधानमंत्री जन-धन योजना में शामिल योजनाओं का ध्यान रखा गया है ताकि किसान एवं गरीब लोग इनसे लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड रविन्द्र सिंह, जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अतिरिक्त महाप्रबन्धक कुलदीप सिंह, प्रबन्धक टीके कश्यप तथा जिला अग्र्रणी बैंक के जितेन्द्र शर्मा उपस्थित थे।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement